
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

बिहार में एक भीषण सड़क हादसे में डेहरी ऑन सोन के रहने वाले पांच दोस्तों की मौत हो गयी। ये दर्दनाक हादसा औरंगाबाद में एनएच 19 पर क्षत्रिय नगर के पास हुआ, जहां बेकाबू कार सड़क पर खड़े हाइवा से टकरा गयी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई।
घटना की खबर से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षत्रिय नगर स्थित एनएच 19 पर एक निजी हॉस्पिटल के समीप पहले से एक हाइवा ट्रक खड़ा था। इसी दौरान डेहरी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक कार अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे खड़ा हाइवा ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सभी मृतक दोस्त थे और अपने घर डेहरी ऑन सोन से औरंगाबाद में वाटर पार्क घूमने गए थे। वहां से लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ जिसमें पांच दोस्तों की मौत हो गई।