बिहार ब्रेकिंगः मुजफ्फरपुर में कल पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके चालक को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था। इस हत्याकांड के बाद सुशासन पर सवाल उठने लगे हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों को जनाक्रोश भी आज देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक सुबह से लोग सड़क पर उतर कर कई स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थानीय लोग पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. पूर्व मेयर के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.
विरोध में मोतीपुर प्रखंड के जसौली पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. मोतीपुर देवरिया जसौली कांटा रोड को भी जाम कर दिया गया. मुजफ्फरपुर में काजी मुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एलएस कॉलेज गेट पर जाम किया गया है. इसके साथ ही व्यवसायियों ने विरोध करते हुए अपनी दुकाने बंद रखी है. लोगों के भारी विरोध के बाद मुजफ्फरपुर में पूर्व में आयोजित सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है. वहीं, सोमवार को आयोजित युवा महोत्सव कार्यक्रम को जिलाधिकारी मो़ सोहैल के आदेश के आलोक में स्थगित कर दिया गया है.पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके ड्राइवर की हत्या मामले में पुलिस की जांच जारी है. इस मामले में एसएसपी हरप्रीत कौर ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं. इसकी जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.



