
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

पटना यूनिवर्सिटी छात्र की हत्या से आक्रोशित छात्रों ने पटना में जम कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने पटना के कारगिल चौराहा को जाम कर दिया और आगजनी भी की। इस दौरान पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी ही की। छात्रों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आक्रोशित छात्रों पर लाठी चार्ज किया। पुलिस की लाठी चार्ज के बाद छात्र तीतर बितर हुए।
वहीं दूसरी तरफ सिटी एसपी ने मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि हत्या के तुरंत बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई थी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित की गई थी। पुलिस ने हत्या मामले में चंदन नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष डांडिया नाईट के दौरान हुए विवाद के कारण बर्चस्व को लेकर छात्र हर्ष की हत्या की गई है।
गिरफ्तार युवक हत्या कांड में लाइनर की भूमिका निभा रहा था और उसने पूरी रेकी की थी जिसके बाद सोमवार को अपराधियों ने हर्ष को परीक्षा दे कर निकलते ही लाठी डंडे से जबरदस्त पिटाई कर दिया। पिटाई से घायल छात्र को इलाज के लिए पीएमसीएच पहुंचाया गया जहाँ इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया।