
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

छपरा हिंसा मामले में सारण से राजद उम्मीदवार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पर लगातार शिकंजा कस रहा है। और उनके साथ रहने वाले लोगों पर भी शिकंजा कस रहा है। इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। रोहिणी आचार्य को उनकी मां और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के सरकारी बॉडीगार्ड के साथ देखा गया।रोहिणी आचार्य के साथ घूमने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के एक और अंगरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। सारण एसपी से रिपोर्ट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गयी
बता दें कि छपरा में चुनावी हिंसा के बाद अब राबड़ी देवी के दो अंगरक्षकों को निलंबित किया गया है। दोनों पर आरोप है कि उनकी तैनाती पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा के लिए की गई थी लेकिन वे रोहिणी आचार्य के साथ मौजूद थे। आरोप है कि उक्त अंगरक्षक राबड़ी देवी का था लेकिन वह सारण प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के साथ घूम रहा था। राबड़ी की सुरक्षा में लगे वैशाली जिला पुलिस के जवान आफताब आलम को वैशाली के एसपी हरकिशोर राय ने निलंबित कर दिया। वैशाली के एसपी ने रोहिणी आचार्य के साथ एक वीडियो के सामने आने के बाद यह कार्रवाई की है।
छपरा चुनावी हिंसा के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सबसे पहले ये आरोप लगाया था कि लालू यादव और राबड़ी देवी के अंगरक्षक मीसा और रोहिणी के साथ घूम रहे हैं। उनके आरोप के बाद एसआईटी की टीम मामले की जांच में जुट गई।