
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

मोकामा थानाक्षेत्र के वार्ड संख्या 27 मोकामा घाट के स्थानीय निवासी 85 वर्षीय राजेंद्र भगत का शव आज सुबह गंगा किनारे पड़ा मिला। बता दें की राजेंद्र भगत दो दिनों से लापता थे। परिजन और स्थानीय लोगों ने मिलकर काफी खोजबीन की। आज सुबह कुछ युवा गंगा किनारे टहलने गया तो बुजुर्ग की शव को देख 112 पर फोन कर जानकारी दी। 112 और मोकामा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। कुछ ही देर में दर्जनों लोग घटना स्थल पर पहुंच गए।
जानकारी मिलने पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विमल कुमार मृतक के परिजनों को लेकर मोकामा घाट गंगा किनारे घटना स्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जाँच कर बताया की बुजुर्ग की उम्र अधिक होने से गर्मी की बजह से इनकी मौत हुई हैँ। वहीं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विमल कुमार ने बताया कि यह हमारे गांव के बुजुर्ग राजेंद्र भगत है ये प्रत्येक दिन गंगाजी नहाने आते थे और गर्मी की वजह से इन्हें गस्ती आ गई और ये गिर गए जिससे इनकी मौत हो गई। शव को देख पुलिस को जानकारी देने वाले युवा आकाश और अंकित ने बताया की हम लोग टहलने गए हुए थे तब हमने यह शव पड़ा हुआ देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने जांच कर बुजुर्ग की शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। घटना स्थल पर मौजुद बेटे शंभू कुमार उर्फ फंटूश ने बताया की मेरे पिता परसों करीब सुबह 7 बजे घर से निकले जिसके बाद से ही लापता थे हमने स्थानीय लोगों की मदद से कई जगहों पर जाके खोजबीन की और सोशल मीडिया पर भी फोटो डाला लेकिन कुछ पता नहीं चला। फंटूश ने बताया की आज मोकामा थाना में पिता की गुमसुदगी की रिपोर्ट लिखवाने जाने वाले थे की इससे पहले पिता की शव गंगा किनारे मिलने की जानाकारी मिली। फंटूश ने बताया की पिता की मौत गर्मी की वजह से हुई हैं।