
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

वत्स सेवा समिति, तेघड़ा व दिनकर पुस्तकालय, सिमरिया के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन दिनकर पुस्तकालय के चंद्रकुमार शर्मा बादल भवन में रविवार को किया गया। इसमें रोटरी ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार और उनके सहयोगी राजेश कुमार तथा अजय कुमार की देखरेख में रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में बीस से अधिक रक्तवीरों ने अपना रक्त वत्स सेवा समिति व दिनकर पुस्तकालय के आह्वान से प्रेरित होकर दिया। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र दिया गया। रक्तदान शिविर के सफल संचालन में वत्स सेवा समिति के सचिव रजनीश कुमार, दिनकर पुस्तकालय के संयुक्त सचिव कृष्ण मुरारी, कार्यकारिणी सदस्य गुलशन कुमार, विभूति कुमार व मधुकर कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर दिनकर पुस्तकालय के सलाहकार प्रवीण प्रियदर्शी, उपाध्यक्ष ललन कुमार सिंह, विजय कुमार चौधरी, राजेंद्र राय नेताजी, विष्णुदेव राय, संजीव फिरोज आदि मौजूद थे।