
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

मोकामा के हाथीदह स्थित राजेंद्र सेतु गंगा घाट में फिर एक बड़ा हादसा हुआ, गंगा स्नान को पहुंचे तीन दोस्त डूबने लगे स्थानीय लोगों ने दो को तो बचा लिया लेकिन रघुवीर कुमार पिता ज्ञानी दास उम्र 17 वर्ष की डूबने से मौत हो, गई ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को ढूंढा गया, मरांची उत्तरी पंचायत के मुखिया गौरव कुमार ने बताया कि उन्हें ज्योहीं सूचना मिली उन्होंने अंचलाधिकारी मोकामा मो इनकेसाफ आलम को सूचित किया, अंचलाधिकारी ने बिना देर किये घटनास्थल का जायजा लिया, और गोताखोरों की टीम को बुलाया और काफी मशक्कत के बाद शव को ढूंढा गया।
स्थानीय लोगों ने बताया की मेगा रेल ब्रिज निर्माण में लगी कंपनी एफ्कोन्स के द्वारा वहाँ कॉशन बोर्ड तो लगा दिया गया है, लेकिन पिछले एक वर्ष में डेढ़ दर्जन व्यक्तियों के डूबने के बाद एक बैरिकेडिंग की गई थी, जिसका जलस्तर घटने से बैरिकेड ऊपर आ गया है जिसे पुनः री इस्टैबलिश्ड नहीं किया गया जिस कारण एक बार फिर मौत का सिलसिल शुरू हो गया है, स्थानीय लोगों में कंपनी के प्रति आक्रोश है, वहीं मुखिया गौरव कुमार ने कंपनी से की अभिलंब बैरिकेड करने की माँग की है, अंचलाधिकारी मोकामा ने बताया कि वह आज ही कंपनी से बात कर बैरिकेडिंग को फिर से री एस्टेब्लिश कराएंगे और घाट को सुरक्षित किया जाएगा, ताकि आगे से ऐसी घटनाएं न हो। मृतक का शव बरामद होने के बाद उसे हाथीदह पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।