
महिला स्वास्थ्य पर पटना में 23 और 24 दिसंबर को होगा “पाटलिपुत्र एंडोगिन सम्मेलन”, देशभर से आये डॉक्टर करेंगे चिकित्सा पद्धति के नवीन तकनीक पर चर्चा
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

इंडियन एसोसिएशन ऑफ गायनोकोलॉजिकल एंडोस्कोपी (IAGE) का बिहार चैप्टर के तहत आगमी 23-24 दिसंबर, 2023 को “पाटलिपुत्र एंडोगिन सम्मेलन” का आयोजन पटना में किया जा रहा है, जिसमें नवीन चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से भारत में महिलाओं की स्वास्थ्य देखभाल और स्त्री रोग संबंधी एंडोस्कोपी विषय पर देश भर से आये स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक चर्चा करेंगे। उक्त जानकारी आज एक संवाददाता सम्मेलन में कार्यक्रम के ऑर्गनाइजिंग कमेटी की अध्यक्ष डॉ अनिता सिंह और सचिव डॉ मुक्ता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी।
उन्होंने बताया कि “पाटलिपुत्र एंडोगिन सम्मेलन” की शुरुआत 23 दिसंबर को IAGE के बिहार चैप्टर द्वारा, पटना ऑब्स एंड गायनी, सोसाइटी के साथ साझेदारी में पटना एम्स में शिक्षा, सहयोग और नवाचार को लेकर एक कार्यशाला के साथ होगी। इसके आगे का कार्यक्रम पटना के होटल मौर्या में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को इस कार्यक्रम में तीन मुख्य भाषण और एक उद्घाटन भाषण होगा, जो कार्यक्रम को विविध दृष्टिकोण और अंतर्दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में पूरे बिहार और झारखंड से 250 से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञ ले रहे हैं, जिसे सर्जिकल कौशल के लिए प्रसिद्ध राष्ट्रीय संकायों से एंडोस्कोपिक सर्जरी की जटिलताओं के बारे में जानने का एक अनूठा अवसर मिलेगा।
स्त्री रोग संबंधी एंडोस्कोपी: महिलाओं के स्वास्थ्य में एक क्रांति – स्त्री रोग संबंधी एंडोस्कोपी, जिसे आमतौर पर कीहोल सर्जरी के रूप में जाना जाता है, चिकित्सा प्रौद्योगिकी में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतिनिधित्व करती है। लैप्रोस्कोपिक हिस्टेरेक्टॉमी और मायोमेक्टॉमी जैसी प्रक्रियाओं में केवल न्यूनतम चीरे की आवश्यकता होती है, जो उन्हें पारंपरिक सर्जिकल तरीकों की तुलना में कम आक्रामक बनाती है। यह दृष्टिकोण न केवल विभिन्न स्त्रीरोग संबंधी मुद्दों का समाधान करता है बल्कि बांझपन के प्रबंधन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इन प्रक्रियाओं के लाभों में तेजी से ठीक होने का समय, दर्द कम होना और जटिलताओं का जोखिम कम होना शामिल है, जिससे रोगी के समग्र अनुभव में उल्लेखनीय सुधार होता है।
नेतृत्व और संगठन – डॉ अनिता सिंह आयोजन अध्यक्ष के रूप में सम्मेलन का नेतृत्व करेंगी, डॉ मुक्ता अग्रवाल आयोजन सचिव और डॉ विनीता सिंह कार्यक्रम की साईनटिफिक वैज्ञानिक अध्यक्ष हैं। संवाददाता सम्मलेन में डॉ अनिता सिंह (आयोजन अध्यक्ष), डॉ मीना सामंत (आयोजन अध्यक्ष), डॉ मुक्ता अग्रवाल (आयोजन सचिव), डॉ अमिता सिन्हा (सचिव, पीओजीएस), डॉ सुप्रिया जयसवाल (संयुक्त आयोजन सचिव), डॉ विनीता सिंह (वैज्ञानिक अध्यक्ष), डॉ हेमाली एच सिन्हा, डॉ पूनम लाल, डॉ अमिता सिन्हा, डॉ पुनम दीक्षित, डॉ प्रज्ञा मिश्रा चौधरी, डॉ मिनी आनंद, डॉ ज्योति दास, डॉ पल्लवी रॉय रहीं।