
बिहार ब्रेकिंग

शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी को फेल बताते हुए भाजपा की सरकार बनने के बाद बिहार में शराबबंदी में गुजरात मॉडल लागू करने या फिर बिहार में शराबबंदी खत्म करने का दावा किया है।
जीतनराम मांझी के बयान के बाद अब भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने किनारा कर लिया है और कहा कि भाजपा सरकार आने के बावजूद शराबबंदी खत्म नहीं की जायेगी।विदित हो कि जीतनराम मांझी नीतीश कुमार की सरकार में रहते हुए भी शराबबंदी का विरोध करते रहे हैं।