
बिहार ब्रेकिंग डेस्क

मोकामा में सांसद ललन सिंह जन संवाद कार्यक्रम के तहत आम लोगों से रु-ब-रु हुए। नगर परिषद क्षेत्र में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में सांसद ललन सिंह ने सुनी लोगों की समस्या और समाधान का दिया आश्वासन। इस दौरान इस कार्यक्रम में लोगों ने सांसद से खुलकर अपनी समस्याएँ बताई।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सांसद से पेय जल और बिजली विभाग की दादागिरी से भी अवगत कराया, उन्होंने समाधान का आश्वासन भी दिया, वहीं ललन सिंह से ज़ब जीतन राम मांझी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने नितीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा की, नितीश कुमार ने खुद इस्तीफा देकर उन्हें सम्मान दिया, ये लोकतंत्र है जिसे धरना देना हो दे सकता है। सांसद के साथ पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार सिंह और मोकामा विधायक नीलम देवी ने भी जन संवाद कार्यक्रम में समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया।