
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार सरकार अभी नौकरियों की भर्तियां कर रही हैं, मगर इनके वेतन कहां से आएंगे ये नीतीश कुमार को भी पता नहीं है। बिहार की वित्तीय व्यवस्था कमजोर है। सैलरी का बजट कहां से आयेगा, उन्होंने कहा की नए कैंडिडेट की संख्या कितनी है पहले ये बताना चाहिए।

आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार सरकार बाहर के उम्मीदवार को भी नौकरियां दे रही हैं बिहार में रोजगार की पहले से कमी है मगर बिहार में इसके उलट निर्णय ली जा रही हैं। आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार को जब तक केंद्र सरकार और बैंकिंग सिस्टम से पैसा नहीं मिल जाता तब तक कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा की पीएम का पद खाली नही हैं और पीएम मोदी ने जितना काम किया है उसके अनुसार 2024 में फिर से वे प्रधानमंत्री बनेंगे।