
बिहार बेकिंग डेस्क

रविवार को बिहार के समस्तीपुर में एक बड़ा हादसा टला जहां एक ट्रेन से एक भैंस टकरा गई। बताया जा रहा है कि समस्तीपुर रोसड़ा रेलखंड के अंगारघाट रेलवे स्टेशन के समीप जयनगर से कटिहार जा रही जानकी एक्सप्रेस से एक भैंस टकरा गई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की अहले सुबह एक महिला रस्सी पकड़ कर भैंस चरा रही थी तभी अचानक भैंस ट्रेन के आगे दौड़ने लगी। महिला ने भैंस को भागने से रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। भैंस ट्रेन से टकरा गई। भैंस की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि भैंस चरा रही महिला का झटका के कारण हाथ टूट गया जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इधर भैंस के ट्रेन में फंस जाने के कारण ट्रेन करीब 20 मिनट तक घटनास्थल पर खड़ी रही।