
राष्ट्रीय अनुसूची जाति आयोग की सदस्य डॉ अंजू बाला
बिहार ब्रेकिंग

पटना के महेंद्रू स्थित अंबेडकर छात्रावास में हुई गोलीबारी से तीन दलित छात्रों की गंभीर हालत और पूरी घटना का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की एक टीम 23 सितम्बर को सुबह 9.35 बजे विमान से पटना पहुँच रही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ अंजू बाला और आयोग के निदेशक एस के सिंह की टीम 23 सितम्बर को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर पटना के जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ घटना स्थल अंबेडकर छात्रावास जायेंगी और घटना का जायजा लेंगी। बाद मे आयोग की टीम पटना के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ घटना के सिलसले में बैठक करेगी। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टीम अपराहन तीन बजे पटना से लखनऊ के लिए विमान से रवाना हो जाएगी।