
बिहार ब्रेकिंग

धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर का नाम लेते ही आजकल जेहन में आतंकवादी और गोलियों की तरतराहट गूंजने लगती है। लेकिन अब सब बदल रहा है। कश्मीर में करीब 3 दशक बाद लोग एक बार फिर से बड़े पर्दे पर फिल्म देख सकेंगे। आज श्रीनगर में वहां के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा नवनिर्मित मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। यह मल्टीप्लेक्स आम आदमी के लिए 1 अक्टूबर से खोला जाएगा। मल्टीप्लेक्स के उद्घाटन शो में करीना कपूर और आमिर खान की विवादित फिल्म लाल सिंह चढ्ढा दिखाई जायेगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
थिएटर के मालिक विकास धर ने कहा, कि लाल सिंह चढ्ढा में अधिकतर सीन कश्मीर में फिल्माया गया है और इसमें अधिकांश कलाकार भी कश्मीर से हैं इसलिए उद्घाटन शो में इसे दिखाया जायेगा। उन्होंने कहा कि “हम विक्रम वेधा के वर्ल्ड प्रीमियर का हिस्सा बनना चाहते हैं और इसके साथ हम अपने थिएटर को आम जनता के लिए खोलेंगे।” उन्होंने बताया कि इसमें युवाओं और बच्चों को सबसे आधुनिक सिनेमा मनोरंजन का अनुभव प्रदान करने के अलावा कई फूड कोर्ट होंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
आईनॉक्स द्वारा डिजाइन किया गया, 520 की बैठने की क्षमता वाला मल्टीप्लेक्स, तीन दशकों के बाद कश्मीर में पहला सिनेमाघर होगा। इसमें तीन स्क्रीन होंगी और रोजाना सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक चार शो होंगे। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 1990 के दशक से उग्रवाद के बढ़ने के कारण प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए थे।