
बिहार ब्रेकिंगः डीजल-पेट्रोल के रोज बढ़ते दाम और रोज बढ़ती मंहगाई से आमलोग खासे परेशान है। सरकार के प्रति एक जनाक्रोश पनप रहा है और यह जनाक्रोश गाहे-बगाहे दिख भी जाता है। कभी मंहगाई पर महाभारत मचाने वाली तब की विपक्षी पार्टी बीजेपी आज सत्ता में है। रोज बढ़ती मंहगाई पर बीजेपी अपनी लाचारी जाहिर करती है और कई तरह के तर्क देती है। आमलोगों यह तर्क नहीं पच रहा इसलिए वो सवाल पूछ बैठते हैं तब सवालों को लेकर जो खीझ है जो तिलमिलाहट है सामने आ जाती है। ऐसा है एक वाक्या तमिलनाडू में हुआ है जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से तेल की बढ़ती कीमतों पर सवाल पूछना एक आॅटो चालक को मंहगा पड़ गया, कार्यकर्ताओं ने बुरी तरह उसकी पिटाई कर दी। हैरान करने वाली बात यह रही कि यह पूरा वाक्या बीजेपी नेता के सामने हुआ और वो मुस्कुराती रहीं।
क्या है पूरा मामला?
क ऑटो ड्राइवर की भारतीय जनता पार्टी के नेता वी कालीदास ने केवल इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने तमिलनाडु की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर तमिलसाईं सुंदरराजन से बढ़ती तेल की कीमतों को लेकर सवाल किया था। यह घटना चेन्नई के सैदापेट की है। यहां सुंदरराजन पत्रकारों के साथ बातचीत कर रही थीं। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो काफी वायरल हो गया है और इसे स्थानीय टीवी चैनलों पर दिखाया जा रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि खाकी पहने हुए एक वृद्ध ड्राइवर डॉक्टर सुंदरराजन के पीछे खड़ा है। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने कहा, श्एक मिनट अम्मा, केंद्र तेल की कीमतें बढ़ा रहा है।श् इसके बाद भाजपा नेता उसे कोहनी मारते हैं और धक्का देकर पीछे कर देते हैं। जबकि इस दौरान तमिलसाईं मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। वह ऐसे प्रतिक्रिया दे रही हैं जैसे कुछ हुआ ही ना हो जबकि उनके पीछे ड्राइवर के साथ बदसलूकी हो रही थी।इस ऑटो ड्राइवर की पहचान काथिर के तौर पर हुई है। उसने मीडिया को बताया, श्मैंने तेल कीमतों की बढ़ोत्तरी की वजह से ऑटो चालकों के प्रभावित होने को लेकर अपनी पीड़ा जाहिर की थी लेकिन उसे गलत तरीके से लिया गया। मेरे साथ यह हुआ। हमें दिन में अपने खाने और दूसरे खर्चों के लिए कम से कम 500 रुपये चाहिए होते हैं। लेकिन पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। हमें ऑटो का किराया देने के बाद केवल 350 रुपये मिलते हैं।श्बता दें कि एक 1 अगस्त से लगभग रोजाना देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है।
