
बिहार ब्रेकिंग

जदयू प्रदेश कार्यालय में कई होर्डिंग्स लगाये गए हैं जिसमें ‘प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा’ तो दूसरी होर्डिंग में लिखा है ‘आश्वासन नहीं, सुशासन’, ‘आगाज हुआ, बदलाव होगा’, ‘जुमला नहीं हकीकत’। इन होर्डिंग्स को देख कर सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि जदयू इस होर्डिंग्स के जरिये कुछ बड़ा मेसेज देना चाह रही है। विदित हो कि नीतीश कुमार ने जब से एनडीए से नाता तोड़ कर महागठबंधन के साथ सरकार का गठन किया है तब से भाजपा लगातार नीतीश कुमार और विपक्षी दलों पर हमलावर है तो वहीँ बिहार में महागठबंधन की सभी दल नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बता रही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इसे लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय टाइगर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सपना देखना कोई गुनाह नहीं है नीतीश कुमार सपना देखते रहे उनका सपना कभी साकार नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि अपने खुद में विचार कर ले की अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री होंगे या शरद पवार या ममता बनर्जी।