
बिहार डेस्क-सुमित कुमार- बेगूसराय

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सोमवार को जयमंगलागढ़ महादलित टोला में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 245 मरीजों की जांच की गई। मरीजों में बच्चे, बूढ़े एवं महिलाएं शामिल थे। मरीजों का बीपी, वजन, बच्चों की लंबाई, आंखों की जांच के साथ कई अन्य जांच किए गए। जांच के दौरान एक कालाजार का मरीज भी पाया गया।
मौके पर राज्य स्वास्थ समिति के अमित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कर्पूरी प्रसाद, डॉ चक्रवर्ती चौधरी, डॉ सदन कुमार, डॉ अंजू कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार, पिरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा, प्रखंड समन्वयक कालाजार विकास कुमार, प्रायोगिक जांचकर्ता राजकुमार, रॉकी कुमार, सेविका मनीता कुमारी, एएनएम इंदु कुमारी, सरोज कुमारी, चन्द्रप्रभा देवी, अनिता कुमारी, हीरा कुमारी, नीतू कुमारी समेत अन्य मौजूद थे