
बिहार ब्रेकिंग

समस्तीपुर में दूध टैंकर और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई वहीँ उसका 8 वर्षीय पुत्र घायल हो गया। घटना में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में समस्तीपुर दरभंगा एसएच 50 पर अकबरपुर दुमदुमा पुल के समीप की है। मृतक की पहचान मोरवा प्रखंड अंतर्गत ताजपुर थाने के गोरिहारी निकसपुर ग्राम के उदगार पासवान के 27 वर्षीय पुत्र रणधीर पासवान के रूप में की गई। मृतक युवक अपने ससुराल बासुदेवपुर पंचायत के मणियारपुर गांव में अपने ससुराल आया हुआ था जहाँ वह गैस भरवाने के लिए निकला था तभी यह दुर्घटना हुई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुधा दूध टैंकर ने टक्कर मारा है और फिर समस्तीपुर की तरफ भाग गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के साथ उसका 8 वर्षीय पुत्र भी बाइक पर था जिसे हलकी फुलकी चोट आई। बच्चे का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दी है वहीं क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने कब्जे में कर कार्रवाई शुरू कर दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है।