
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध एवं जहरीली शराब कारोबारी के काले कारनामे और जहरीली शराब का कहर एक बार फिर से देखने को मिला है सारण में जहां जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की जान चली गई वहीं 17 लोगों के आंखों को रौशनी चली गई है। कई लोग अस्पतालों में इलाजरत हैं। मामला सारण जिले के मकेर थानाक्षेत्र के धनुकटोली गांव की है। जहरीली शराब से मौत के बाद प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मचा हुआ है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बताया जाता है कि बुधवार को गांव में अचानक कई लोगों की तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक के बाद एक नौ लोगों ने दम तोड़ दिया वहीं कई अभी भी अस्पतालों में इलाजरत हैं जिसमें 17 लोगों के आंखों की रौशनी चली गई है। गुरुवार को सदर अस्पताल में भर्ती इन मरीजों का हाल जानने डीएम और एसपी खुद अस्पताल पहुंचे। डीएम राजेश मीणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने अपने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेज दिया और बीमार लोगों को सरकारी खर्च पर अस्पताल लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीमार लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी भी चल रही है।