
बिहार ब्रेकिंग

दो अलग अलग मामलों में विधायकी खत्म होने के बाद से बाहुबली विधायक अनंत सिंह का सीट खाली हो गया है। अनंत सिंह का सीट खाली होने के बाद सबसे पहले वीआईपी ने इस सीट पर दावा ठोका और अपने दम पर उपचुनाव लड़ने की बात कही।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने रविवार को मोकामा विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद ये घोषणा किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां एवं पार्टी की विचारधारा, नीतियों व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने तथा विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक सांगठनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी।