
बिहार डेस्क-रविशंकर शर्मा-बाढ़

बिहार में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसका एक सबूत है बीती रात बाढ़ थानाक्षेत्र के नवादा पंचायत अंतर्गत मासुमगंज दुर्गा मंदिर के समीप घटी घटना। दुर्गा मंदिर के समीप बीती रात दुर्गा पूजा समिति की बैठक के दौरान अचानक दो युवक हाथ मे पिस्तौल लेकर आ धमके और पूजा समिति के सदस्यों को धमकाना शुरू कर दिया। पिस्तौल के बल पर पूजा समिति के सदस्यों को धमकाने वाले युवकों की पहचान टीका चक गांव निवासी धर्मवीर यादव और जितेंद्र यादव के रूप में की गई है। लोगों के अनुसार दोनों युवक शराब के धंधे से जुड़े हुए हैं। यूं सरेआम हाथ मे पिस्तौल लेकर पूजा समिति के सदस्यों को धमकाए जाने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
शाम होते ही लोग अपने अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। वहीं हाथों में पिस्तौल लेकर धमकाने का पूरा वाकया किसी बच्चे ने छुपकर मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया जो कि पटना के एसएसपी मनु महाराज को भी भेजा गया है। साथ ही मामले की लिखित शिकायत जब बाढ़ थाना में करने की कोशिश की गई तो थाने में आवेदन से शराब से जुड़ी बातें हटा कर शिकायत दर्ज कर ली गई है। वहीं लोगों में पुलिस के द्वारा आवेदन से शराब कारोबार की बात हटा कर शिकायत दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की कवायद नहीं किये जाने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गई है। मामले में बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कमला कांत प्रसाद ने कहा कि मामले में अविलंब शिकायत दर्ज कर आरोपियों की धड़ पकड़ करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दे चुके हैं, बहुत जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।