
छात्र नेताओं ने मीटर लगाने के नाम पर उपभोक्ताओं अवैध वसूली का लगाया आरोप
बिहार ब्रेकिंग – नीरज कुमार – बेगूसराय

बरौनी बगराहाडीह स्थित बिजली ऑफिस कार्यालय पर पदाधिकारियों की मनमानी एवं उपभोक्ताओं से मीटर लगाने एवं गड़बड़ी, डिजीटल मीटर, बकाया बिल के नाम पर अवैध वसूली के विरोध में आक्रोशित अभाविप बरौनी ईकाई के सदस्यों ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन दिया।धरना प्रदर्शन का नेतृत्व नगर मंत्री आनंद कुमार व संचालन नगर सह मंत्री जितेंद्र कुमार ने किया। वहीं धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अभाविप जिला संयोजक सह एलएनएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि बिजली विभाग बरौनी कार्यालय लूट खसोट का अड्डा बन चुका है। गरीब लोगों से लाइन मेन और मानव बल के द्वारा जेई और एसडीओ की मिलीभगत से डिजीटल मीटर, बकाया बिल, नया मीटर के नाम पर बरगला कर जबरन अवैध वसूली की जा रही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बिजली विभाग के पदाधिकारी का यह रवैया जिला प्रशासन और राज्य सरकार के लिए चुनौती है। जहां एक ओर क्षेत्र में बिजली की समस्या उत्पन्न हो रही है लगातार बिजली में कटौती की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के मासूम लोगों से धन उगाही का धंधा चला रहा है। इस तरह उपभोक्ताओं शोषण काफी निंदनीय और चिंतनीय है। जो अभाविप संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर बिजली विभाग के पदाधिकारी सचेत नहीं होते हैं तो विभाग के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। वहीं धरना प्रदर्शन को देखते हुए फुलवड़िया थाना पुलिस मुस्तैद थी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं धरना प्रदर्शन कर रहे अभाविप का शिष्ट मंडल एसआई सुधीर सिंह की उपस्थिति में सीनियर एक्सक्यूटिव इंजीनियर रंजन कुमार देव ने प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से वार्ता की और उनकी मांगो पर जांच कर कार्रवाई एवं बिजली आपूर्ती व्यवस्था में सुधार करने की दिशा में जल्द पहल किये जाने का आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। वहीं कोर कमेटी के सदस्य ध्रुव कुमार व परिषद के कॉलेज अध्यक्ष प्रियांशु कुमार माइकल ने कहा कि अगर हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो आने वाले दिनों में बिजली विभाग के खिलाफ हम लोग सड़कों पर आंदोलन करने को व्यवस्थाओं में जिसकी पूरी जवाबदेही बिजली विभाग के पदाधिकारियों की होगी। मौके पर एसएफडी प्रमुख अमन आनंद नगर सह मंत्री विकास कुमार झा कृष्णा कुमार सोनू कुमार, चंदन राजा, विकास, सोनू, नितेश, जितेन्द्र सहित दर्जनों की संख्या में अभाविप कार्यकर्ता एवं परेशान उपभोक्ता मौजूद थे।