
बिहार ब्रेकिंगः आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़ी बेहद अहम खबर सामने आ रही है। इस पूरे मामले में आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होनी है। जानकारी के मुताबिक प्त्ब्ज्ब् रेलवे टेंडर घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को 17 सितम्बर तक मिली मोहल्लत आज खत्म हो गई है. इनके खिलाफ दायर आरोपपत्र पर आज पटियाला हाउस कोर्ट में आज सुनवाई है.आज कोर्ट उनके खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान ले सकता है. गौरतलब है कि इस मामले में अदालत ने राबड़ी और तेजस्वी को समन जारी कर 31 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया था. दोनों कोर्ट में पेश हुए थे. कोर्ट ने राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव समेत सभी 14 आरोपियों को राहत देते हुए जमानत दे दी थी.30 अगस्त को ईडी ने राबड़ी देवी समेत सभी आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. इस मामले की अगली सुनवाई आज होने वाली थी. ईडी ने चार्जशीट में कहा है, ‘‘काफी महंगी जमीन के साथ प्रेम गुप्ता और सरला गुप्ता की एक कंपनी धीरे-धीरे राबड़ी देवी और तेजस्वी को बहुत ही मामूली कीमत पर ट्रांसफर कर दी गई. ईडी ने कहा, ‘‘जमीन हासिल करने के लिए इस्तेमाल में लाई गई धनराशि संदिग्ध स्रोत से आई थी और मेसर्स अभिषेक फाइनांस कंपनी लिमिटेड नाम की एक एनबीएफसी का इस्तेमाल करके पी.सी. गुप्ता से जुड़ी कंपनियों के जरिए उसका धनशोधन किया गया था.’
