
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में अपराधी अब इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे ही रहे हैं पुलिस को देखने के बाद पुलिस पर गोलियां बरसा रहे हैं। ऐसा ही मामला है मुंगेर के हेमज़ापुर ओपी क्षेत्र के छर्रापट्टी बहियार का जहां बुधवार की रात पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की भी सूचना है वहीं जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बताया जाता है कि दो सप्ताह पहले सिंधिया बाजार के दुकानदारों से तीन बदमाशों ने रंगदारी मांगी थी रंगदारी को लेकर कई दिनों तक दुकानें बंद रही थी। कुछ दिन पहले भी बदमाशों और पुलिस के बीच गोलियां चली थी। बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश शिवकुंड के छर्रा पट्टी गांव में छिपे हुए हैं। बदमाशों के छिपे रहने की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली है। गोली चलने की सूचना है। सिंघिया में रंगदारी और गोलीबारी के मामले में दो कुख्यात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पुलिस ने कुख्यात हिनिया यादव, गुलजाबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रात में ही पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा। जिले से कई थानों की पुलिस और जवान भी पहुंचे थे। बताया जाता है कि घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना पर गुरुवार की सुबह एसडीपीओ नंदजी प्रसाद भी दल बल के साथ पहुंचे। मामले की छानबीन चल रही है।