
बिहार ब्रेकिंग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज बॉंका के बछौर गॉंव में योग महोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। समाज सेवी अमर झा की अध्यक्षता में बछौर के लोगों ने निर्माणाधीन दुर्गा मंदिर के परिसर में प्रातः 5 बजे से ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न योगाभ्यास और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ योग महोत्सव का प्रारंभ किया। अमर झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्तावना के साथ और आज़ादी के अमृत महोत्सव में आज जब सारा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बछौर गॉंव और आसपास के 75 से ज़्यादा युवा, बच्चे, महिलायें और बुजुर्ग तन, मन और आत्मा के अद्भुत संयोग के साथ इस सम्पूर्ण क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हो रहे हैं। आज के समय में जब सड़कों पर उपद्रव और आगज़नी की घटनायें हो रही हैं, इस वर्ष के “मानवता के लिए योग” का थीम बहुत ही समसामयिक है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
प्रभाष प्रकल्प हरिद्वार से प्रशिक्षित योग गुरु विवेक कुमार ने सभी ग्रामीणों को योगाभ्यास कराया और मंत्रोच्चारण एवं ॐ शांति के पाठ के साथ सारे लोग झूम उठे। योग महोत्सव में हीरालाल झा, दामोदर ठाकुर, सनोज ठाकुर, नारायण झा, दीपक ठाकुर, हिमांशु झा, नवीन निराला, चमन ठाकुर, कैलाश झा, टुनटन, लोकनायक, राहुल झा, धर्मवीर और कई लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान किया।