
बिहार ब्रेकिंग

वैसे तो पूरे देश समेत विश्व भर में बिहारी लोगों की पहचान मेहनती और कर्मठ के रूप में है लेकिन राजनीतिक पहलू में अक्सर बिहारी लोगों को अपमान का सामना करना पड़ता है। कभी पूर्वोत्तर भारत तो कभी महाराष्ट्र में बिहारी लोगों को अपमानित किया गया जबकि करीब करीब सभी विकसित राज्यों या शहरों के विकास में सर्वाधिक योगदान बिहार के लोगों का है चाहे वह जिस रूप में हो।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
एक बार फिर से बिहार के लोगों को अपमानित किया है पश्चिम बंगाल के सत्ताधारी दल के एक विधायक ने जिन्होंने बिहारी के बारे में कहा है कि ‘एक बिहारी सौ बीमारी।’ ये हैं तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनोरंजन व्यापारी जिन्होंने कहा कि ‘एक बिहारी, सौ बीमारी और हमें बीमारी से दूर रहना चाहिए।’ इसके साथ ही उन्होंने बंगाल के लोगों से खुला अपील किया कि वे राज्य से बिहार के लोगों को जल्दी बाहर करें।