
बिहार ब्रेकिंग

क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए इस वक्त एक बड़ी बुरी खबर है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी लेग स्पिनर शेन वार्न का निधन हो गया। शेन वार्न 52 वर्ष का उम्र में दिल का दौड़ा पड़ने से निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शेन वार्न अपने विला में अचेत पाए गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बता दें कि दिग्गज लेग स्पिनर वॉर्न ने अपने करियर में 145 टेस्ट मैचों की 273 पारियों में 708 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 37 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया। वहीं 194 वनडे में उन्होंने 293 विकेट अपने नाम किए थे। 33 रन देकर 5 विकेट वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं शेन वॉर्न ने 73 टी20 मुकाबलों में 70 विकेट अपने नाम किए हैं। 21 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।