
बिहार ब्रेकिंग-धीरज झा

बिहार के सहरसा जिला के सदर थाना क्षेत्र के सिरादेयपट्टी चौक के निकट सोमवार की देर शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान ही गोलीबारी की घटना भी घटी। जिसमें सौरबाजार थाना क्षेत्र के धमसेना गांव, वार्ड नंबर 5 निवासी रमेश यादव के 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना यादव के गर्दन में गोली लग गई, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें आनन-फानन में परिजनों द्वारा शहर के गांधी पथ स्थित सूर्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं, मौके पर मौजूद पीड़ित के परिजनों ने बताया है कि सिरादेयपट्टी चौक पर मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर डांस चल रही थी। इसी दौरान दो पक्षों के बीच विवाद होने लगा। पहले गाली-गलौज हुई। जिसके बाद मारपीट के साथ गोली चलना शुरू हो गया। जिससे मुन्ना यादव के गर्दन में एक गोली लगी है। वहीं, स्थानीय लोगो द्वारा पीड़ित मुन्ना यादव को उठाकर गाँधी पथ सूर्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी इलाज़ जारी है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
घायल मुन्ना यादव के साथ इलाज़ करवाने आए साला विपिन कुमार ने बताया कि हमलोग घर मे थे उसी दौरान जीजा को सावन यादव जो महंता का रहने वाला है, उसी ने फोन कर बुलाया और गोली मार दिया। वहीं, जानकारी मिलने पर आनन-फानन में उन्हें निजी क्लीनिक सूर्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस द्वारा जांच कर कार्रवाई की बातें कही जा रही है।