
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि लगभग हर दिन हत्या और लूट जैसी अपराध को अंजाम तो दे ही रहे हैं साथ ही छापेमारी या कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर भी हमला करने से पीछे नहीं हटते हैं। ताजा मामला है बांका से जहां छापेमारी में गई पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर दिया जिसमें डीएसपी समेत डीएसपी के बॉडीगार्ड भी घायल हो गए हैं। घायल डीएसपी और उनके बॉडीगार्ड को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मामला बांका के बाराहाट थानाक्षेत्र के कोल्हत्था गांव की है जहां अवैध खनन की गुप्त सूचना पर छापेमारी में गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला बोल दिया। जिसमें बांका एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव और उनका बॉडीगार्ड घायल हो गये। घायल एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को कोल्हथा बालू घाट पर अवैध बालू खनन की सूचना मिली थी। सूचना मिने के बाद आज सुबह जब पुलिस टीम छापेमारी करने कोल्हथा बालू घाट पहुंची तो बालू माफिया ने पुलिस पर हमला बोल दिया। जिसमें उनका सिर फट गया और उनके बॉडीगार्ड को भी चोटें आई हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रीतम यादव नामक एक बालू माफिया को गिरफ्तार कर लिया है वहीं मौके से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर और एक बाइक को भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार प्रीतम यादव से कड़ी पूछताछ कर रही है और घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। विदित हो कि पिछले कई दिनों में बिहार में अलग अलग जिलों में पुलिस पर हमले के कई मामले सामने आ चुकी है वहीं अभी पिछले दिनों हमले में घायल एक दारोगा की मौत भी हो चुकी है।