
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में आजकल आभूषण व्यवसायी अपराधियों के निशाने पर हैं। शनिवार को एक बार फिर से अपराधियों ने एक आभूषण व्यवसायी को निशाना बनाया और ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबारी कर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना बिहार के सीवान जिले की है, जहां दरौंदा के चांचौड़ा बाजार में छः की संख्या में पिस्टल और बम से लैस अपराधियों ने दिनदहाड़े एक आभूषण दुकान पर धावा बोल दिया और करीब 10 लाख रुपये के आभूषण लूट ली। इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबारी भी की।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जब भागने लगे तो स्थानीय लोगों ने उनका पीछा किया। इसके बाद लुटेरों ने लोगों पर बम फेंका। बम विस्फोट में कई स्थानीय लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची है। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ जिंदा बम भी बरामद किये हैं।