
बिहार डेस्कः बापू की जयंती पर मोतिहारी में कई कार्यक्रमों की धूम रहेगी। चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष की तरह इस जिले में महात्मा गांधी की 150 जयंती भी मनायी जाएगी। इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक दो अक्टूबर से लेकर अगले साल 31 जनवरी तक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। दो अक्टूबर को पीपराकोठी में मुख्य कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू होंगे।महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर चार महीने तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उपराष्ट्रपति ने पीपराकोठी में आयोजित मुख्य कार्यकम में शिरकत करने की स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को ही तुरकौलिया, तेतरिया, जसौली पट्टी, पीपराकोठी, ओलहां, गजपुरा, राजेपुर कोठी, जलहां, सिरनी कोठी, बाला कोठी, मुंशी सिंह कॉलेज और चर्खा पार्क में गांधी स्मृति प्रतीक चिह्नों का शिलान्यास होगा। उस दिन सुबह से ही कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रातरू सात बजे प्रभात फेरी निकली जाएगी, जो गांधी मैदान स्थित गांधी बाल उद्यान से निकलकर गांधी चैक होते हुए गांधी स्मारक पहुंचेगी। प्रभातफेरी में स्कूली बच्चों सहित आम जनता की भी भागीदारी होगी।
