
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर भाजपा को छोड़ कर सभी दलों की सहमति बन रही है। जातिगत जनगणना में भाजपा का मत अलग होने की वजह से राजद एक बार फिर से बिहार की सत्ता में लौटना चाह रही है। इससे पहले राजद की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा से अलग होकर राजद के साथ सरकार बनाने का ऑफर आया फिर जदयू के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को। इतना ही नहीं अपने इस ऑफर के साथ ही राजद ने अपने प्रवक्ता को उपेंद्र कुशवाहा से मिलने भी भेज दिया। राजद की तरफ से प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
राजद प्रवक्ता और जदयू के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष की मुलाकात के बाद से बिहार में राजनीतिक उथल पुथल की नजर से देखा जा रहा है वहीं राजद प्रवक्ता ने इसे व्यक्तिगत मुलाकात बताया है। उन्होंने बताया कि वे एयरपोर्ट से आ रहे थे और संयोगवश उनका घर रास्ते मे पड़ता है तो नए वर्ष की शुभकामना देने मैं रुक गया। साथ ही खिलाड़ियों की कुछ समस्याओं पर भी उनसे बात करनी थी। हम दो अलग अलग राजनीतिक दल से हैं इसलिए हमारी मुलाकात पर आप अटकलें लगा सकते हैं लेकिन सच है कि हमारे बीच कोई भी राजनीतिक बात नहीं हुई है।