
बिहार ब्रेकिंग

राजधानी पटना में मंगलवार को नीतीश सरकार के कैबिनेट की बैठक की गई। बैठक में कैबिनेट ने कुल 14 एजेंडों पर अपनी मुहर लगा कर मंजूरी दी। कैबिनेट की बैठक में इको पर्यटन संभाग की स्थापना, बिहार लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, तकनीकी सेवा आयोग, विश्वविद्यालय सेवा आयोग समेत अन्य परीक्षाओं के लिए स्कूटनी करने वाले कर्मियों के पारिश्रमिक दर को पुनर्निर्धारण, युवा शक्ति के लिए 389 करोड़ रुपये के आवंटन, वर्ष 2022-23 में बिहार में 89 आईटीआई कॉलेज की स्थापना, राजगीर नेचर सफारी के संचालन के लिए 38 नए पदों के सृजन समेत अन्य एजेंडों को स्वीकृति दी गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इसके साथ ही बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य अभियंता पद पर संजय कुमार को एक साल के लिए विस्तार, बिहार नगरपालिका अधिनियम में संशोधन कर 3 नए नगर निकायों के गठन को मंजूरी, 7 नगर निकायों का उत्क्रमण और 2 नगर निकायों का विस्तार, 7 नगर निकायों के नाम में संशोधन की स्वीकृति, दरभंगा के निलंबित मेडिकल इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह को बर्खास्त करने, को-पर्यटन संभाग की स्थापना और 22 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई।