
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार पुलिस शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करवाने के लिए जितने भी रास्ते अख्तियार करती है अवैध शराब के कारोबारी उससे एक कदम आगे बढ़ कर शराब कारोबार में लग जाते हैं। बिहार में अवैध शराब के कारोबारी पुलिस से बचने के लिए एक से एक दिमाग लगाते हैं और दूसरे राज्यों से चोरी छिपे शराब बिहार तक लाकर फिर उसे खपाते भी हैं। ऐसा ही कुछ हैरतअंगेज कारनामा किया मुजफ्फरपुर के शराब कारोबारियों ने। मुजफ्फरपुर के मनियारी थानाक्षेत्र के पकाही में शराब धंधेबाजों ने श्मसान में कफ़न से ढंक कर शराब का करीब एक हजार से भी अधिक बोतल रखे हुए थे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मुजफ्फरपुर के डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद ने मीडिया को बताया कि पुलिस के पास गुप्त सूचना आयी थी कि पकाही श्मसान घाट में शराब की बडी खेप आयी है। इसके बाद मनियारी पुलिस को छापेमारी करने को कहा गया। मनियारी थाने के थानेदार अजय पासवान की अगुआई में पुलिस ने श्मसान घाट में छापेमारी की। पहली नजर में कहीं शराब नजर नहीं आया। लेकिन जब कफन से ढक कर रखे गये एक ढेर से कपड़ा हटाया गया तो वहां भारी मात्रा में शराब मिल गयी। कफन के नीचे शराब देखकर पुलिस भी हैरान रह गयी। पुलिस ने मौके से करीब 72 कार्टून शराब बरामद की है जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
श्मसान से शराब बरामदगी के बाद एक तरफ जहां स्थानीय लोग में चर्चा का विषय बना हुआ है कि श्मसान से शराब का धंधा काफी समय से चलता आ रहा है वहीं मनियारी पुलिस बरामद शराब के नकली होने की आशंका जता रही है। मनियारी पुलिस के अनुसार शराब के बोतल की बनावट और पैकिंग को देख कर प्रतीत होता है कि शराब नकली है।