
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करवाने के लिए बिहार सरकार अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां तक फरमान जारी कर दिया है कि जिस इलाके में शराब की बरामदगी होगी उस इलाके के थानाध्यक्ष और चौकीदार इसके लिये जिम्मेदार होंगे और उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। एक ताजा मामला है सासाराम का जहां शराब माफियाओं ने एक चौकीदार और उसके परिवार पर हमला कर मारपीट करते हुए बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। मामला सासाराम जिले के काराकाट थानाक्षेत्र के भरत कस्बा गांव का है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पीड़ित चौकीदार दशरथ सिंह ने गांव के ही पांच लोगों पर शराब की सूचना थाना में देने की बात कहते हुए घर पर आ कर मारपीट की एवं चौकीदार दशरथ सिंह समेत पूरे परिवार के को जख्मी कर दिया। दशरथ सिंह ने बताया कि बीते 30 नवंबर को उसकी सूचना पर पुलिस ने गांव में शराब कारोबारियों पर छापेमारी की थी। इसी रंजिश में शराब माफिया के लोगों ने उसके परिवार पर धावा बोल दिया। इस हमले में दशरथ सिंह, उसकी पत्नी गायत्री देवी और बेटी बृजबाला कुमारी घायल हुई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
चौकीदार की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। घायल दशरथ सिंह, उसकी पत्नी और बेटी को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसने बताया कि शराब माफिया जब उनके साथ मारपीट कर रहा था तो दहशत के चलते गांव का कोई भी व्यक्ति उन्हें बचाने नहीं आया। वो सभी उनके हाथों पिटते रहे और लोग अपने-अपने घरों से तमाशा देखते रहे।