
सेंट्रल डेस्कः अहमदाबाद में सीएम विजय रूपाणी के आॅफिस में जबरदस्ती घुसने के प्रयास की वजह से 35 पत्रकारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस खबर से जुड़ी जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक छोटे और मध्यम आकार के अखबारों के ये पत्रकार राज्य सरकार की विज्ञापन नीति में किये गये. बदलावों का मुद्दा उठाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने गये थे.गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री चाहते थे कि उनके कार्यालय के बाहर जमा हुए पत्रकारों का एक छोटा समूह उनसे मिलने आए लेकिन बहुत सारे पत्रकारों ने जबरदस्ती मुख्यमंत्री कार्यालय में घुसने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.श्उन्होंने बताया कि पत्रकारों को एक घंटे बाद रिहा कर दिया गया. एक स्थानीय पत्रकार ने कहा कि पत्रकार हाल में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के घर के बाहर पुलिस द्वारा कुछ मीडियाकर्मियों पर किये गये हमले का भी मुद्दा उठाना चाहते थे.
