
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है औऱ अभी हाल ही में बिहार के सभी अधिकारियों और सरकारी कर्मियों ने शराब न सेवन का शपथ ग्रहण किया था। लेकिन शराब सेवन न करने का शपथ महज हवा बन कर रह गई। मुंगेर में पुलिस ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुंगेर प्रतिष्ठान के अधीक्षक को नशे में धुत्त हालत में गिरफ्तार किया है। वे मुंगेर सरकारी बस स्टैंड में बैठ कर शराब पी रहे थे लेकिन पकड़े जाने के बाद बहाने बनाने लगे। पुलिस जब उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाई तो उन्होंने आरोप पूर्व अधीक्षक के ऊपर मढ़ दिया और कहा कि उन्होंने ही पानी मे अल्कोहल मिला कर पिला दिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
कोतवाली थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुंगेर प्रतिष्ठान के अधीक्षक बस स्टैंड में बैठ कर शराब पी रहे हैं। पुलिस जब वहां पहुंची तो उनके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी, फिर ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट में शराब की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार अधीक्षक को जेल भेज दिया जाएगा।