
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण और समस्तीपुर के बाद अब मुजफ्फरपुर से भी जहरीली शराब पीने से दो लोगों के मौत का मामला सामने आ रहा है वहीं तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामला मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया गांव की है जहां जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत सोमवार को हो गई और तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार के दिन में सिरसिया गांव निवासी 50 वर्षीय अशोक कुमार सिंह की मौत जहरीली शराब से हो गई जबकि सोमवार की ही रात को 25 वर्षीय सुमित राय की मौत हो गई।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
दोनों की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। एक ग्रामीण ने बताया है कि शराब पीकर कई लोग बीमार हैं जिनमें से दो का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। इस मामले में डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया है कि मामले की छानबीन की जा रही है। लोगों की मौत किन कारणों से हुई इसका पता लगाने में पुलिस जुट गई है। डीएसपी ने शराब से मौत की पुष्टि नहीं की है। जबकि ग्रामीण शराब पीने से मौत की बात बता रहे हैं।