
बिहार डेस्कः 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों को और दुरूस्त करने की कवायद बिहार बीजेपी में भी शुरू हो गयी है। बिहार के बोधगया में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चल रही है जिसमें जाहिर तौर पर 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत के फार्मूले पर मंथन चल रहा होगा। विपक्ष के आक्रामक हमलों का जवाब देने के लिए भी प्लानिंग हो सकती है। जानकारी के मुताबिक बैठक की शुरुआत में सभी जिलों के जिलाध्यक्षों के साथ मंत्रणा चल रही है। बैठक का उदघाटन सत्र अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बने सभास्थल पर किया गया। इस बैठक का मुख्य मुद्दा बिहार की सभी 40 की 40 सीट जीतने के फॉर्मूले के साथ ही एससी-एसटी एक्ट के विरोध में हुए सवर्ण समाज के आंदोलन और पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि को लेकर विपक्ष के आक्रामक रूख से निपटने पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही कार्यसमिति की बैठक में कई अहम मुद्दों पर भी विचार किए जाएगा और लोकसभा चुनाव की जीत के फॉर्मूले पर मंथन होगा।बैठक में मिशन 2019 को लेकर गंभीर चर्चा होगी और रणनीति को अमलीजामा पहनाने के लिए योजना बनाई जाएगी। राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में तय की गई कार्ययोजना को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को काम करना है। बैठक में बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, सहप्रभारी सीआर पाटिल, पवन शर्मा, बिहार के कोटे से सभी केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश कार्यसमिति के सभी सदस्य शामिल होंगे।
