बिहार ब्रेकिंग

करीब बाइस महीने बाद एक बार फिर से दीवाली के अवसर पर पटना और गया से नेपाल के लिए इंडो नेपाल मैत्री बस सेवा शुरू की गई। बस सेवा को बीएसआरटीसी के प्रशासक ने हरी झंडी दिखा कर बस को नेपाल के लिए रवाना किया। कोरोना महामारी की वजह से फरबरी 2020 में इस बस सेवा को रोक दिया गया था जिसे दीवाली के अवसर पर गुरुवार को एक बार फिर से शुरू किया गया। मैत्री बस सेवा शुरू होने से यात्रियों में खासा उत्साह देखा गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
नेपाल सरकार की ओर से काठमांडू से पटना के लिए बस सेवा की शुरुआत मंगलवार से ही कर दी गई है। कागजी खानापूर्ति के कारण बिहार से चलने वाली बसों का आदेश एक-दो दिन विलंबित हो गया है। बस मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, जनकपुर होते हुए काठमांडू तक जाएगी। नेपाल जाने वाले पर्यटकों के लिए यह बस काफी सहायक साबित होती है। मात्र 1015 रूपया में पटना से काठमांडू की यात्रा की जा सकती है। पटना और बोधगया से वाया पटना काठमांडू के लिए प्रतिदिन दो बसें तथा पटना से जनकपुर के लिए प्रतिदिन एक बस चलेगी।


