बिहार डेस्क-शमीम अख्तर-सीतामढ़ी

मानवता को शर्मसार कराने वाली घटना घटित हुई, जहा एक चोर चोर कह कर लोगो ने कानून हाथ मे लिया और एक युवक को लात, घुसे औऱ डंडे से पीट पीट कर अधमरा कर दिया। जिसे इलाज के लिए सीतामढ़ी लाया गया। जहाँ उसकी नाजुक स्थिति को देख डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया। वायरल वीडियो के मुताविक युवक का नाम रूपेश झा है। वह सहियारा थाना क्षेत्र के सिंहरहिया गांव का रहने वाला है। जिसे सीतामढ़ी, सोनबरसा पथ के रमनगरा गांव के कृष्ण पुर मोर पर सुवह करीब चार वजे वह अपने बहन को हॉस्पीटल इलाज के बाद घर जा रहा था। उस समय शराब माफिया शराब ट्रक से उतार रहा था, जिसे वह देखने लगा।
जो शराब माफिया को नागवार लगा। शराब माफिया चोर चोर शुर मचाया, शोर सुन कर असपास के ग्रामीण इकठ्ठा हुए और बिना कुछ पूछे उसे तबातोड़ पिटाई शुरू कर दिया। ग्रामीण जब तक मारते रहे कि वह वेहोश हो गया। इतना ही नही ग्रामीण उसे मरा समझ कर सड़क के किनारे छोड़ दिया। वही जानकारी मिली है कि इसकी नाजुक स्थिति को देख अस्पताल प्रशासन ने पटना रेफर कर दिया हैं।