
बिहार ब्रेकिंग

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाला समेत कई अन्य मामले में जेल में जाने के बाद राजद में आंतरिक कलह शुरू हो गया। एक तरफ जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने राजद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया वहीं इस मोर्चे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष एवं लालू प्रसाद यादव के खासमखास जगदानंद सिंह पर भी उन्होंने एक से बढ़ कर एक आरोप लगाया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
राजद में आंतरिक कलह इतना बढ़ चुका है कि तेजप्रताप पहले राजद से हटकर अपना एक संगठन खड़ा किया फिर बिहार विधानसभा उपचुनाव में राजद के खिलाफ कांग्रेस के लिए प्रचार की घोषणा की। अब उन्होंने जगदानंद सिंह पर एक और बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल एक लंबे अंतराल के बाद लालू प्रसाद यादव बुधवार को पहली बार चुनावी सभा मे भाग लेने के लिए तारापुर और कुशेश्वरस्थान गए थे। लालू प्रसाद यादव के चुनावी सभा मे जाने के बाद एक तरफ जहां भीड़ को देखते हुए राजद फुले नहीं समा रही वहीं दूसरी तरफ लालू के लाल तेजप्रताप ने लालू के करीबी पर ही आरोप लगा दिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
दरअसल जिस समय लालू प्रसाद यादव तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे उसी समय तेजप्रताप अपने पिता के साथ नहीं होने का कारण जगदानंद सिंह को बता रहे थे। तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि उन्हें अपने पिता यानि लालू प्रसाद यादव के साथ चुनाव प्रचार में जाने से रोका गया है। तेजप्रताप ने अपने फेसबुक पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि “एक बार फिर जगदानंद के द्वारा पार्टी को तोड़ने का और पिताजी के साथ चुनावी प्रचार में जाने से रोका गया।