
बिहार ब्रेकिंग

दुर्गा पूजा के सप्तमी की रात दर्शन कर घर लौट रही मॉडल को अपराधियों ने गोली मार दी थी जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार की देर रात अपराधियों ने मॉडल मोना राय को गोली मारी थी। जिसके बाद से गंभीर हालत में निजी क्लीनिक में उनका इलाज जारी था।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
खबरों के अनुसार मॉडल मोना राय की मौत रविवार की तड़के सुबह चार बजे के करीब अस्पताल में हो गई। मामला पटना के राजीव नगर इलाके की है जहां अपराधियों ने नवरात्रि के सप्तमी की रात दुर्गा पूजा का मेला देख घर लौट रही मॉडल मोना राय को गोली मार दी थी। मोना राय की कमर और जांघ में गोली लगी थी और डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई थी। मामले में मृतिका के परिजन तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।