
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने “चिड़ियाघर निदेशकों और पशु चिकित्सकों के राष्ट्रीय सम्मेलन” का किया उद्घाटन। जू एमआईएस वेबसाइट लांच करते हुए मंत्री ने कहा– चिड़ियाघरों के बेहतरी, वन्यजीवों के संरक्षण व पर्यावरण संवर्धन के लिए सरकार कृत संकल्पित
बिहार ब्रेकिंग

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले खाद एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज गुजरात के केवड़िया में दो दिवसीय चिड़ियाघर निदेशकों और पशु चिकित्सकों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। सरदार पटेल प्राणी उद्यान केवडिया, गुजरात के सहयोग से केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। मौके पर जू एमआईएस वेबसाइट लांच करते हुए चौबे ने कहा कि चिड़ियाघरों के बेहतरी, वन्यजीवों के संरक्षण व पर्यावरण संवर्धन के लिए सरकार कृत संकल्पित है। परंपरागत शैली के साथ हम नए तकनीक का उपयोग कर इस दिशा में विश्वस्तरीय व्यवस्था करने के लिए प्रयासरत्त है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दो दिवसीय इस सम्मेलन में वन प्राणी संरक्षण एवं संवर्धन पर सभी चर्चा करेंगे। चौबे ने कहा कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने अपनी स्थापना के बाद से वन्य जीव संरक्षण के भारतीय लोकाचार के लिए एक ब्रांड वैल्यू बनाने के लिए व्यवस्थित रूप से काम किया है। वर्तमान में सीजेडए ने 14 बचाव केंद्रों सहित 150 से अधिक चिड़िया घरों को मंजूरी दी है। चिड़ियाघरों के लिए डाटा कलेक्शन का काम चल रहा है जिसमे “जू एमआईएस” वेबसाइट के माध्यम से भी मदद मिलेगी।