
श्रीनगर आतंकी हमले में मारा गया जगदीशपुर का वीरंजन
बिहार ब्रेकिंग

भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वादे सैदपुर गांव निवासी 56 वर्षीय वीरंजन पासवान को गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि वीरंजन पासवान पिछले ढाई वर्ष से श्रीनगर में रहकर पानी पुरी की दुकान चलाकर वादे सैदपुर गांव में रह रहे अपने बाल बच्चे का भरण पोषण कर रहे थे। अचानक मंगलवार दोपहर फोन आया की वीरंजन पासवान को श्रीनगर में आतंकी ने गोली मारकर हत्या कर दी। पत्नी पुतुल देवी ने बताया कि सोमवार को उनका फोन आया था कि वह दुर्गा पूजा में घर आएंगे उनका टिकट हो गया है। लेकिन अगले ही दिन फोन आया कि आतंकी ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है। वे पिछले ढाई वर्ष से श्रीनगर में रह रहे थे और उनके चचेरे भाई वीरेंद्र पासवान और एक भतीजा विकास पासवान भी वहीं रह रहा था। वे लोग भी पानी पूरी का दुकान चलाते हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मृतक के पुत्र विक्रम ने बताया कि ढाई साल पहले पापा श्रीनगर गए थे। उसके पहले भी कोलकाता में रहते थे। साथ ही बताया कि हम लोग छ: भाई बहन हैं जिनमें एक बहन की शादी हो चुकी है। एक बहन नीतू कुमारी इंटर पास कर गई है, नेहा कुमारी इंटर की पढ़ाई कर रही है, एक बहन मोनिका भी पढ़ाई कर रही है। भाई सुमन मैट्रिक की पढ़ाई कर रहा है। मृतक वीरंजन के भरोसे ही सारा परिवार का भरण पोषण हो रहा था अब पापा इस दुनिया में नहीं रहे अब हम लोग किसके सहारे अपना जीवन यापन करेंगे। मृतक की पत्नी पुतुल देवी ने रोते हुए कहा कि जीविका से 73000 का लोन है मेरे ऊपर वहीं से पैसा भेज देते तो क़िस्त चुकता हो रहा था अब वे इस दुनिया में नहीं रहे तो बाल बच्चे का भरण पोषण के साथ-साथ अब ऋण कैसे चुकता होगा।