
बिहार ब्रेकिंग

तटीय इलाकों में चक्रवाती तुफान गुलाब का असर तो कम हो गया लेकिन इसका असर अब बिहार के कुछ जिलों में दिखाई दे रहा है। हालांकि मंगलवार को पटना समेत कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई लेकिन मौसम विभाग ने अगले 48 घंटो के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कुछ जिलों में अगले 48 घंटो तक बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, इन दिनों मानसून की ट्रफ लाइन जैसलमेर, उदयपुर, अकोला, चंद्रपुर, दक्षिण ओडिशा समीपवर्ती दक्षिण छत्तीसगढ़ में बने भारी दबाव का क्षेत्र विशाखापत्तनम होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर से गुजर रही है।



