
बिहार ब्रेकिंग

‘एक बिहारी सौ पर भारी’ वाली कहावत उस समय चरितार्थ होते हुए दिखा जब बिहार के रहने वाले एक शख्स ने कनाडा में अपने कार के नंबर प्लेट पर बिहार लिखवाया। बिहार के इस शख्स ने अपने कार के नंबर प्लेट पर कनाडा के कानून के अनुरूप ही बिहार लिखवाया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
अपने आप को बिहार के पटना का निवासी बताने वाले बशीर हबीबुल्लाह ने बताया कि कनाडा में पंजाब के बहुत ही अधिक लोग रहते हैं और वे जैसे तैसे अपने कार पर पंजाब लिखते हैं इसलिए मेरे दिमाग में आईडिया आया और मैंने भी कनाडा में कानूनी रूप से अपने कार पर बिहार लिखने का अनुमति लिया। इसके लिये बशीर को कानूनन कुछ कागजात और पसंदीदा नंबर प्लेट के लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़े और उनकी कार का नंबर बिहार हो गया जिसके बाद वे फक्र महसूस कर रहे हैं।
साभार: डेली न्यूज़360