
बिहार ब्रेकिंग

उत्तराखंड में सरकार बनाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) एड़ी चोटी एक किये हुए है। ‘आप’ प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड जीतने के लिये आज हल्द्वानी पहुंचे। केजरीवाल ने हल्द्वानी में अपने हित में वोटरों को लुभाने के लिए कई वादे एवं घोषणाएं की। केजरीवाल ने उत्तराखंड में ‘हर घर रोजगार’ योजना की घोषणा की। जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तब तक के लिए 5000 रुपये प्रति महीना भत्ता दी जाएगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 6 महीने में 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि रोजगार मिलने तक हर महीने पांच हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा। साथ ही नौकरी में उत्तराखंड के लोगों को 80% आरक्षण भी देने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी जम कर निशाना साधा और कहा कि अगर आपने भाजपा को वोट दिया तो आपको हर महीने एक नया सीएम मिलेगा जबकि अगर हमें वोट देंगे तो एक स्थिर सरकार के साथ साथ विकास का बयार देंगे।