
बिहार डेस्क-दिव्यांशु रमन-पु. चंपारण

सुगौली में महज कुछ रुपये मूल्य की संपत्ति को लेकर इंसानियत और खून का रिश्ता कलंकित हुआ। मामला है पूर्वी चंपारण के सुगौली के कानू टोला का जहां महज कुछ संपत्ति के लिए रामाज्ञा राउत को उसके अपने ही भाई और मां बाप ने हत्या कर दी, वहीं उसकी पत्नी को भी बुरी तरह से घायल कर दिया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले जब छानबीन की तो मृतक के परिवार वाले गायब मिले।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मृतक के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया वहीं बाकी आरोपी पुलिस के पकड़ से अभी भी दूर हैं। मृतक की पत्नी के अनुसार जब हम लोग घर मे थे तो मृतक के दो भाई रामबाबू और लालबाबू हमारे घर मे आकर गाली गलौज करने लगे और मारने की कोशिश करने लगे। इसी बीच मृतक के माता पिता लाठी से मृतक के ऊपर हमला किया और गला दबाने लगे जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस मारपीट में मृतक की पत्नी भी घायल हो गई जिसका इलाज पीएचसी सुगौली में हो रहा है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है।