
बिहार ब्रेकिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। पीएम ने दिल्ली से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये उद्घाटन किया है। पीएम ने करीब 1,100 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन किया है, जिसमें रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाए हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
दो नई ट्रेनों को भी पीएम ने आज हरी झंडी दिखाई। साथ ही उन्होंने एक्वाटिक्स एंड रोबॉटिक्स गैलरी और गुजरात साइंस सिटी स्थित नेचर पार्क जनता को समर्पित किया है।प्रधानमंत्री ने कहा, नए भारत की नई पहचान में आज एक और नई कड़ी जुड़ रही है। आज देश का लक्ष्य कंक्रीट का ढांचा खड़ा करना नहीं है बल्कि देश में ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है जिसकी अपनी एक विशेषता है। हमारे शहरों की एक बड़ी आबादी क्वालिटी पब्लिक लाइफ और क्वालिटी पब्लिक स्पेस से वंचित रही है। अब अर्बन डेवलपमेंट की पुरानी सोच को पीछे छोड़कर, देश आगे बढ़ रहा है।